जवाई बांध से सिंचाई के लिए दिया जाने वाला पानी आज किया जाएगा बंद, इस बार किसानों को चार पाण में 4400 एमसीएफटी दिया गया पानी

जवाई बांध से सिंचाई के लिए दिया जाने वाला पानी आज किया जाएगा बंद, इस बार किसानों को चार पाण में 4400 एमसीएफटी दिया गया पानी

सुमेरपुर : जवाई बांध से सिंचाई के लिए दिया जाने वाला पानी आज बंद किया जाएगा. जवाई बांध से इस बार किसानों को चार पाण में 4400 एमसीएफटी पानी दिया गया है. किसानों को सिंचाई में देने के बावजूद पेयजल के लिए पर्याप्त पानी बचा है.

किसानों को जवाई बांध से सिंचाई के 22-22 दिन की चार पाण पानी दिया. विभाग के अधिकारियों ने बताया की 28 फरवरी दोपहर में जवाई नहर बंद की जाएगी. जवाई नहर खंड अधिशासी अभियंता राज भवराय बताया वर्तमान में जवाई बांध का गेज 30,95 फीट है.