जयपुर: बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी की जा रही है. जेडीए की कार्यकारी समिति में मंजूरी दी गई है. गोपालपुरा बाईपास पर एलिवेटेड रोड को लेकर मंजूरी दी गई है.
निर्माण के लिए निविदा प्रपत्र को बैठक में मंजूर किया गया है. त्रिवेणी नगर ROB से लेकर गंदे नाले तक एलिवेटेड रोड बनेगी. ROB के टॉप से शुरू होकर एलिवेटेड रोड नाले पर उतरेगी. महेश नगर अस्सी फीट रोड के नजदीकी एलिवेटेड रोड उतरेगी.
इसके लिए जेडीए की ओर से पहले डीपीआर बनाई जाएगी. इस प्रोजेक्ट के लिए जेडीए ने 185 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. वाहन चालक ROB से चढ़कर सीधे अस्सी फीट रोड के पास उतरेंगे.