जयपुर : JDA अगले महीने 3 और नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा. इनमें एक योजना जोन 12 स्थित मंशारामपुरा में है. 80 हजार वर्गमीटर भूमि पर करीब 250 भूखंड सृजित हैं.
दूसरी योजना भी जोन 12 में ही स्थित है. ग्राम बैनाड़ मय दौलतपुरा तहसील रामपुरा डाबरी में स्थित है. 18.69 हैक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित इस योजना में 357 भूखंड हैं. तीसरी योजना जोन 13 में बस्सी के पास करधनी में स्थित है. इनमें 250 से अधिक भूखंड सृजित हैं.
UDH मंत्री ने 3 नई योजनाएं लाने की घोषणा की थी. जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि 20 फरवरी को इन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
#Jaipur: JDA से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) February 14, 2025
JDA अगले महीने लॉन्च करेगा 3 और नई आवासीय योजनाएं, इनमें एक योजना जोन 12 स्थित मंशारामपुरा में है स्थित... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @jdajaipur @shrivastavajai2 pic.twitter.com/PAcwqGLCqX