जयपुरः जयपुर के जोबनेर में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना पर जोबनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव कब्जे में लिया.
जोबनेर-रेनवाल राजमार्ग स्थित भोजपुरा पावर हाउस की ये घटना है. कानरपुरा निवासी लालाराम यादव के रूप में मृतक की शिनाख्त हुई. हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हुआ. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है और जोबनेर CHC की मोर्चरी में शव रखवाया. अब कल सवेरे पोस्टमार्टम होगा.