बूंदीः बूंदी के केशवरायपाटन में बड़ा हादसा हुआ है. स्टेट हाईवे-17 पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई है. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं करीब 17 लोग घायल हुए है.
बताया जा रहा है कि बारात चौतरा खेड़ा से माटुंडा बूंदी जा रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं करीब 17 लोग घायल हुए है. सभी घायलों का बूंदी के जिला अस्पताल में इलाज जारी है. रायथल थाना अधिकारी राजाराम जाट ने जानकारी दी.