जयपुर: 1st इंडिया न्यूज CEO एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहला SUPER EXCLUSIVE इंटरव्यू लिया. राजस्थान की राजनीति और देश के विकास में एक ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाले भैरों सिंह शेखावत की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनके योगदान को याद किया. कार्यक्रम में उच्च स्तर के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. गजेंद्र सिंह ने भैरोंसिंह जी को आधुनिक राजस्थान का निर्माता बताया और उनके जीवन को प्रेरणा का स्रोत कहा.
गजेंद्र सिंह ने कहा कि भैरों सिंह जी एक साधारण किसान परिवार से निकलकर अपने प्रयासों और अद्भुत सोच के कारण इतने ऊंचे पद तक पहुंचे. उनकी सोच और दूरदृष्टि ने राजस्थान को बदल दिया. उन्होंने हर व्यक्ति के जीवन को छूने के लिए काम किया. भैरोंसिंह शेखावत की योजनाओं पर चर्चा करते हुए मंत्री ने ‘अंत्योदय योजना’ का विशेष उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों को मुख्यधारा में शामिल करने का एक सशक्त माध्यम बनी.
इसके अलावा, उनकी ‘काम के बदले अनाज’ जैसी योजनाओं ने समाज में सही प्रभाव डाला. पर्यटन और संस्कृति पर बात करते हुए गजेंद्र सिंह ने कहा कि भारत में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है. उज्जैन और काशी जैसे तीर्थस्थलों पर पर्यटकों की संख्या उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है. उन्होंने पर्यटन के बढ़ते प्रभाव और धार्मिक स्थलों के विकास पर भी जोर दिया. इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भैरोंसिंह शेखावत को प्रेरणा का स्रोत माना और उनके योगदान को सलाम किया. भैरों सिंह शेखावत का जीवन यह सिखाता है कि कोई भी स्थिति आपके सपनों को रोक नहीं सकती. उनका जीवन संघर्ष और समर्पण का प्रतीक है.
अंत्योदय योजना: गरीबों के कल्याण का सूत्र:
भैरोंसिंह जी की अंत्योदय योजना ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का संदेश पहुंचाया. केंद्रीय मंत्री ने इसे भैरोंसिंह के नेतृत्व की सच्ची मिसाल बताया.भारत का धार्मिक पर्यटन तेज गति से बढ़ रहा है. उज्जैन और काशी जैसे शहरों में जो बदलाव हुए हैं, उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र को नई दिशा दी है.