पिकअप में दिखाया खाखला... छिपाया डोडा चूरा, पुलिस ने कसा मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा

पिकअप में दिखाया खाखला... छिपाया डोडा चूरा, पुलिस ने कसा मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के बेगूं में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान डोडाचूरा की बड़ी खेप पकड़ी है. करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए कीमत का डोडा-चूरा पकड़ा है. पिकअप से खाखले की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी हो रही थी. 

29 कट्टों में करीब 7 क्विंटल अवैध अफीम डोडा चूरा भरा मिला. आरोपी बनवारी लाल यादव को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर CI शिवलाल मीणा ने कार्रवाई की. एक दिन पहले भी 9 क्विंटल डोडाचूरा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार किए थे.