VIDEO: खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स, राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा, 24 स्वर्ण, 12 रजत व 24 कांस्य पदक जीते

जयपुर: राजस्थान के युवा खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दमदार प्रदर्शन किया है. बिहार में आयोजित हुए इन गेम्स में प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 60 पदक जीते और राजस्थान ने देश में तीसरा स्थान हासिल किया. राजस्थान के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने 23 खेलों में हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया. सातवें खेलों इंडिया यूथ गेम्स का सफल आयोजन 4 से 15 मई  तक बिहार के 5 शहरों पटना,गया,राजगीर, बेगूसराय एवं भागलपुर तथा दिल्ली में हुआ. इस यूथ गेम्स में कुल 27 खेलों का आयोजन किया गया.

राजस्थान के 315 खिलाड़ियों ने 23 खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. राजस्थान दल के चीफ डे मिशन रणविजय सिंह चंपावत ने बताया कि राजस्थान के 315 खिलाड़ियों के दल ने आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, बॉक्सिंग, साईक्लिंग रोड, तलवारबाजी, फुटबाल, गटका, जिम्नास्टिक, जूडो, कबड्डी, कलारिपयटू, मलखम्भ, रग्बी, सेपक तकरा, शूटिंग, तैराकी, थंगटा,वालीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती और योगाशना की स्पर्धाओं मे हिस्सा लिया. शूटिंग, जिम्नास्टिक और साईक्लिंग ट्रैक स्पर्धा नई दिल्ली में हुई जबकि शेष स्पर्धाए बिहार के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान का प्रदर्शन दमदार रहा:
-तमिलनाडु में हुए पिछले गेम्स में राजस्थान का पांचवा स्थान था
-बिहार में इस साल हुए गेम्स में राजस्थान ने तीसरा स्थान हासिल किया
-राजस्थान ने  24 स्वर्ण, 12 रजत और 24 कांस्य पदक जीते
-महाराष्ट्र 58 स्वर्ण, 47 रजत और 53 कांस्य पदको के साथ टॉप पर रहा
-हरियाणा ने 39 स्वर्ण, 27 रजत और 51 कांस्य पदको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया
-राजस्थान का साइक्लिंग खेल में दबदबा रहा
-साइक्लिंग में सर्वाधिक 9 स्वर्ण, 2 रजत व 3 कांस्य पदक के साथ कुल 14 पदक प्राप्त किये
-शूटिंग में तीन स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य जीते
-एथलेटिक्स में दो स्वर्ण, दो रजत, कुश्ती में दो स्वर्ण, एक रजत, 6 कांस्य जीते
-बॉक्सिंग में दो स्वर्ण, एक रजत व चार कांस्य पदक जीते
-जूडो खेल में दो स्वर्ण, एक रजत, एक कांस्य हासिल किए
-योगा में दो स्वर्ण, एक कांस्य, फेंसिंग में एक स्वर्ण व एक कांस्य जीते
-वेटलिफ्टिंग में एक स्वर्ण , कलारिपयट्टू मैं दो रजत, एक कांस्य जीता
-बास्केटबॉल में रजत पदक जीतने में कामयाब हुए राजस्थान
-तीरंदाजी, स्विमिंग,कबड्डी व रग्बी में एक-एक कांस्य पदक जीते
-राजस्थान ने कुल 60 पदक जीते, जो खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में प्रदेश का रिकॉर्ड प्रदर्शन है
-राजस्थान ने महिलाओं की कुश्ती टीम चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया