जयपुर: राजधानी के जवाहर नगर में गोल मार्केट स्थित शराब की दुकान स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गई है. आबकारी विभाग और नगर निगम में कई बार शिकायत के बावजूद इन लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है.
जवाहर नगर में आबकारी विभाग की ओर से दिए गए लाईसेंस पर गोल मार्केट में कम्पोजिट दुकान चल रही है. जिसमें अंग्रेजी और देसी शराब की बिक्री की जा रही है. इस दुकान के कारण आस-पास रहने वाले लोगों को जीना मुहाल हो गया है. लोगों का कहना है कि यहां दिनभर नशेड़ियों का आतंक रहता है. इसके चलते घर से बाहर निकलना दुर्भर हो गया है. इस शराब की दुकान की ओर से बरामदे पर अतिक्रमण किए जाने का भी आरोप है. नियमों को धत्ता बताते हुए यह शराब की दुकान संचालित की जा रही है. इस बारे में कई बार आबकारी विभाग और नगर निगम अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए, लेकिन इन एजेंसियों की ओर से कार्रवाई नहीं की गई.
-शराब की दुकान से महज 140 मीटर की दूरी पर ही मंदिर है.
-इसके अलावा नजदीक दो मंदिर और हैं.
-जिनमें आस-पास के कई लोगों का आवागमन रहता है.
-नियमों के अनुसार मंदिर के दो सौ मीटर के दायरे में शराब की दुकान का लाईसेंस नहीं दिया जा सकता.
-रात आठ बजे बाद देर रात तक भी दुकान का शटर बंद कर देर रात तक शराब बेची जा रही है.
-जबकि नियमों के अनुसार रात आठ बजे बाद शराब की बिक्री नहीं की जा सकती.
-सुबह से लेकर रात तक दुकान के बाहर नशेड़ियों का अक्सर जमावड़ा रहता है.
-ये नशेड़ी दुकान से शराब खरीद कर वहीं बाहर सरेआम उसका सेवन करते हैं.
-जबकि नियमों के अनुसार दुकान या दुकान के बाहर शराब का सेवन नहीं किया जा सकता.
-स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब विक्रेता मार्केट के बरामदे पर अतिक्रमण कर रखा है.
-इस के बारे में कई बार नगर निगम को शिकायत की जा चुकी है.
-दुकान के बाहर दिन हो रात अक्सर शराब की महफिल सजी रहती है.
-स्थानीय लोगों के अनुसार नशेड़ियों के आए दिन झगड़े होना आम बात हो गई.
-इस शराब की दुकान के चलते आस-पास रहने वाले लोगों की जीवन दूर्भर हो गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार आबकारी विभाग और नगर निगम को पत्र लिख चुके हैं. जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा.