नई दिल्ली: लोकसभा की कार्यवाही 10 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित की गई. इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आयकर विधेयक पेश किया. आज वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC कमेटी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के लोगों को मैं विनम्रता से कहना चाहता हूं कि आप अपनी बात रख सकते हैं लेकिन आपकी बात मानी ही जाए, यह जरूरी नहीं है. अगर आपको अपनी बात मनवानी है तो जनता से वोट लेकर बहुमत में आएं.इस सच्चाई को अनदेखा नहीं किया जा सकता कि कई जगह वक्फ की ज़मीन पर मॉल और बाजार बने हुए हैं.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि गत 6 माह में वक्फ बिल पर जो JPC गठित की गई उसने अच्छे से काम किया.आज राज्यसभा में इसे(वक्फ संशोधन बिल पर JPC की रिपोर्ट) पेश करते समय कुछ विपक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके असहमति नोट को हटाया गया है. मैंने JPC चेयरमैन से बात की और राज्यसभा में बताया है कि रिपोर्ट पूरी पेश की गई है.असहमति नोट में अगर कमेटी के ऊपर कोई सवाल उठाए जाते हैं तो चेयरमैन के पास उसे हटाने का अधिकार है.सभी पार्टियों को मिलाकर JPC का गठन किया गया था. यह केवल NDA की रिपोर्ट नहीं है.इस रिपोर्ट का महत्व होता है और अगर आप इसके खिलाफ बोलते हैं तो आप अपने ही मत के खिलाफ बोल रहे हैं.यह कहना गलत होगा कि JPC रिपोर्ट में विपक्ष के असहमति नोट शामिल नहीं हैं.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि JPC रिपोर्ट जिस रूप में प्रस्तुत की गई है हम उससे संतुष्ट नहीं है. हम देश को बचाना चाहते हैं.आज यह वक्फ बोर्ड के लिए आया है मगर कल यह गुरुद्वारा, मंदिर और चर्च के लिए भी आएगा. देश की संपत्ति अडानी और अंबानी के पास गिरवी रख दी जाएगी.आज INDIA गठबंधन की यह कोशिश है कि हम देश के सभी धर्मों के अधिकारों की रक्षा कर सकें. AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल असंवैधानिक है. ये वक्फ को बचाने के लिए नहीं बल्कि मुस्लिमों से वक्फ को छीनने के लिए ये विधेयक लाया जा रहा है, वक्फ को बर्बाद करने के लिए लाया जा रहा है. हम इसकी आलोचना करते हैं.