Loksabha Election Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर NDTV का एग्जिट पोल आया सामने, NDA को मिल रहा भारी बहुमत

Loksabha Election Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर NDTV का एग्जिट पोल आया सामने, NDA को मिल रहा भारी बहुमत

नई दिल्लीः आज लोकसभा चुनाव 2024 की 7वें चरण और आखिरी चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है. इसके साथ ही अब एग्जिट पोल का आना शुरू हो गया है. इसके तहत अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के जरिए आंकड़े बताए जा रहे है. जिसमें देशभर की 543 लोकसभा सीटों को लेकर स्थिति बताई जा रही है. कि किसकी सरकार बनेगी और कौन विपक्ष की कमान संभालेगा. ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर NDTV का एग्जिट पोल सामने आ गया है. एग्जिट पोल में NDA को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. NDA को 371 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. जबकि INDIA गठबंधन को 154 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को 30 सीटें मिलने की संभावना है. 

वहीं रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल में NDA को 353-368 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. जबकि INDIA गठबंधन को 118 से 133 सीटें बताई जा रही है. अन्य को 43 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है. 

क्या होता है एग्जिट पोल कराने का तरीका:
इसमें एजेंसियां वोट डालने के तुरंत बाद वोटर्स की राय जानती हैं मतदाताओं के विचारों का पता लगाया जाता है. और उसी के आधार पर नतीजे तैयार किए जाते हैं. ऐसे में वोटिंग से पहले वोटर्स की राय जानकर जो अनुमान लगाए जातें है उन्हें ही ओपिनियन पोल कहते हैं. और आंकड़ें बताये जाते है. लगभग सभी बड़े चैनल्स और एजेंसियां मिलकर मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल दिखाती है. और आंकड़े बताती है. इसमें बताया जाता है कि नतीजे किसके पक्ष में होंगे और किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. हालांकि यह सही रूप से पता कर पाना बड़ा मुश्किल होता है. कि किसकी सरकार बनेगी या नहीं. अंतिम मुहर इसपर परिणाम की ही होती है. 

गौरतलब है कि आज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान समाप्त हो चुके है. कुल सात चरणों में देशभर में चुनाव हुए. इसके तहत 19 अप्रैल को पहला चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए चुनाव हुआ. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीटों के लिए चुनाव हुआ. तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों के लिए वोटिंग हुई. चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए,  पांचवें चरण में 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए, छठे चरण में 25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों के लिए और 7वें चरण में आज यानि 1 जून को (8 राज्यों की 57 सीटों के लिए वोटिंग हुई. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रकिया समाप्त हो गई है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. इसी दिन तय हो जाएगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.