नई दिल्लीः आईपीएल में आज बारी है मैच नंबर 16 की. जहां मुकाबला लखनऊ जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. जहां नजरे हिटमैन पर होगी. कप्तान रोहित शर्मा का अभी तक के 3 मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. लेकिन खास बात ये है कि पिछले सीजन में लखनऊ के खिलाफ ही रोहित ने लास्ट अर्धशतक मारा था और 38 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में 68 रन की तूफानी पारी खेली थी.
जबकि इस सीजन में खिलाड़ी का अभी तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पहले मैच में सीएसके के सामने खिलाड़ी बिना खाते खोले ही 0 पर चलते बने. वहीं दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ रोहित 8 रन के स्कोर पर आउट हो गए. ऐसे में लो कॉन्फिडेंस के साथ तीसरे मैच में भी हिटमैन का फ्लॉप शो रहा और केकेआर के सामने 13 रन पर आउट हो गए.
इस टीम का पलड़ा भारीः
मुंबई और लखनऊ के बीच हेड टू हेड पर नजर डाली जाए तो अभी तक दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए है. जिसमें लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. 6 में से 5 मैचों में लखनऊ ने जीत दर्ज की है, वहीं मुंबई को महज एक की जीत नसीब हो पाई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आज लखनऊ मैदान पर भारी पड़ती नजर आ सकती है.
बारिश की संभावना नहींः
मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के दौरान मौसम आज अच्छा रहने वाला है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि शाम को थोड़े बादल आ सकते है. लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं है. वहीं मैच के दौरान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
बता दें कि इस सीजन में दोनों ही टीमें कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. जिसने फैंस को भी निराश किया है. सीजन 2025 में दोनों ही टीमों का हाल बेहाल है 3-3 मैचों में से दोनों टीमों को 1-1 जीत मिली है. जबकि 2-2 हार का सामना करना पड़ा है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार, विग्नेश पुथुर.