जयपुर: वक्फ का नया कानून देश में लागू हो गया है, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ बिल को बंगाल में लागू करने से इनकार कर दिया है. जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बंगाल में बने हालातो पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मदन राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने बंगाल पर नजर बनाई हुई है.
हर एक नागरिक को सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है और इसके लिए जो भी उचित निर्णय लेना होगा वह लिया जाएगा, बंगाल में जो आग लग रही है, वह ठीक नही है. हिंदुस्तान के एक प्रांत की मुख्यमंत्री ने संघीय ढांचे का विरोध कर रही है, इससे ज्यादा निंदनीय क्या हो सकता है?
राठौड़ ने कहा कि संघीय ढांचा है कि केंद्र का कानून राज्यों को भी लागू करना होता है, लेकिन वह यह कह दे की हम यहां लागू नहीं करेंगे. इससे संघीय ढांचे को चुनौती के रूप में देखा जा रहा. इसको किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेंगे. दूसरा वहां पर जो हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है, वहां की बहन बेटियों को परेशान किया जा रहा है, इस तरह के हालात ठीक नहीं है. हिंदू परिवारों को अपनी बहन बेटियों की इज्जत बचाने के लिए पलायन करना पड़ रहा है.
वक्फ कानून को लोगों को पढ़ना चाहिए. इस कानून में ऐसी कोई बात नहीं जिसका विरोध किया जा सके. हम वक्फ की संपत्ति छीन नहीं रहे. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जांच होगी. जो संतुष्ट नहीं वो कोर्ट में जा सकता है. वक्फ संपत्ति का प्रबंधन गैर मुस्लिम नहीं करेंगे. निगरानी के लिए दो गैर मुस्लिम को जोड़ा गया. 2024 में वक्फ संपत्ति डबल हो गई. लेकिन आमदनी उतनी ही रह गई. गरीब मुसलमान के लिए तो उपयोग नहीं हुआ. बल्कि धनाढ्य मुस्लिमों ने संपत्ति को अपने काम में लिया.