मदन राठौड़ का जोधपुर दौरा, बोले- पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी था

मदन राठौड़ का जोधपुर दौरा, बोले- पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी था

जोधपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जोधपुर दौरे हैं. इस दौरान राठौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को पैदा किया और आतंकवाद को प्रशिक्षण दिया. निर्दोष नागरिकों को मारने का भी काम पाकिस्तान किया है.  इसलिए पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी था. 

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पाकिस्तान से आतंकवाद को मिटाने के लिए जवाब दिया.  सैनिकों ने मुंहतोड़ दिया जवाब, जिसके बाद पाकिस्तान घबराया और गिड़गिड़ाया. पाकिस्तान ने रिक्वेस्ट की हम बात करना चाहते हैं. जिसके बाद सीजफायर का निर्णय लिया गया. उसके बाद भी पाक ने सीजफायर तोड़ा उसका भी सेना ने माकूल जवाब दिया. 

अब हमारे नेता सीमांत क्षेत्रों में जाकर कर सार संभाल रहे हैं. पीएम मोदी के दिए गए संदेश पानी बहेगा या खून बहेगा के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि अगर पानी चाहिए तो खून रोकना पड़ेगा अगर खून बहाओगे तो पानी नहीं मिलेगा. ऐसे मौके पर कांग्रेस को पता नहीं कैसे राजनीति करनी सूजी है.

कांग्रेस ने पहले भी इसी कारण मार खाई है. फिर सेना के साहस को लेकर कांग्रेस के लोग गलत बयान दे रहे हैं. जो की ठीक बात नहीं है, सेना पर गर्व करना चाहिए. इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए.