जयपुर : भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने जयपुर में ढोंग किया. राज्यसभा में भी उनका व्यवहार संविधान के अनुकूल नहीं रहता. कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर देश में संविधान की हत्या की.
शाहबानो प्रकरण में संविधान का दुरुपयोग किया. कांग्रेस ने कई बार निर्वाचित सरकारों को बर्खास्त किया. मदन राठौड़ ने कहा कि 'चोर मचाये शोर'... खड़गे ने खुद को एक ज्योतिर्लिंग साबित करने का प्रयास किया. कांग्रेस हमेशा हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाती है. गोविंद डोटासरा शर्म के मारे विधानसभा नहीं जाते. डोटासरा के लिए टीकाराम जूली को माफी मांगनी पड़ी. देश के संविधान का सम्मान पीएम मोदी ने किया है.
कांग्रेस ने 93 बार चुनी सरकार को बर्खास्त किया. संविधान को रक्तरंजित करने वाले लोग संविधान की रक्षा की बात के रहे हैं. बिल्ली सौ चूहे खाकर हज को चली. वहीं सोनिया गांधी के पीएम नहीं बनने पर दिलावर ने कहा कि देश की जनता ने उनको स्वीकार नहीं किया. सोनिया, राहुल व प्रियंका क्यों नहीं रॉबर्ट वाड्रा से दूरी बनाते. आतंकी घटनाओं का समर्थन करने वाला भी आतंकवादी की श्रेणी में आता है.