मदन राठौड़ को मिलेगा संसद रत्न पुरस्कार, राज्यसभा सांसद के तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण मिल रहा ये सम्मान

मदन राठौड़ को मिलेगा संसद रत्न पुरस्कार, राज्यसभा सांसद के तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण मिल रहा ये सम्मान

जयपुर: इस साल के संसद रत्न पुरस्कारों का ऐलान हो गया है. 17 सांसदो और 2 संसदीय समितियो को संसद रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा.

राजस्थान से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को सम्मान मिलेगा, राजस्थान से राज्यसभा सांसद है मदन राठौड़ और पाली से लोकसभा सांसद पी पी चौधरी को भी मिलेगा सम्मान.इसी साल जुलाई के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में संसद रत्न पुरस्कार दिया जाएगा.

संसद रत्न पुरस्कारों की स्थापना वर्ष 2010 में प्राइम पॉइंट फाउंडेशन और ई-मैगजीन प्रीसेंस ने की थी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के सुझाव पर की गई थी. डॉ. कलाम ने मई 2010 में चेन्नई में पहले पुरस्कार समारोह का उ‌द्घाटन भी किया था साल 2024 तक, 14 पुरस्कार समारोहों में 125 पुरस्कार प्रदान किए जा चुके हैं.