नई दिल्ली: मद्रास और बॉम्बे हाईकोर्ट को 7 स्थाई जज मिले हैं. मद्रास HC को 4 और बॉम्बे HC 3 स्थाई जज मिले हैं. बॉम्बे HC को एक अतिरिक्त जज भी मिला है. राष्ट्रपति ने मद्रास और बॉम्बे HC के जजों की नियुक्ति की है.
अतिरिक्त जज जस्टिस मंजूषा अजय देशपांडे भी नियुक्त हुईं है. 1 साल के नए कार्यकाल के लिए बॉम्बे HC की अतिरिक्त जज नियुक्त हुईं हैं. नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है. पिछले महीने SC कॉलेजियम ने केंद्र को भेजी नियुक्ति की सिफारिश थी.