प्रयागराजः महाकुंभ में दिनों-दिन श्रद्धा का सैलाब बढ़ रहा है. इसी बीच खबर सामने आई थी कि रेलवे ने दारागंज के बाद अब प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद किया. जिसपर अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज जंक्शन बंद नहीं है. प्रयागराज जंक्शन खुला है. अफवाहों पर ध्यान न देवें.
महाकुंभ पर 8 स्टेशनों पर रेलवे का बहुत व्यवस्थित रूप से काम चल रहा है. राज्य प्रशासन और मेला प्रशासन के साथ समन्वय जारी है. कल प्रयागराज जंक्शन से 330 गाड़ियां निकली हैं. कहीं पर कोई परेशानी नहीं है. यदि कहीं कोई अफवाहें फैलाने का प्रयास करे तो उस पर ध्यान ना दें.
इससे पहले खबर सामने आई थी कि महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने दारागंज के बाद अब प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद किया. माघी स्नान के लिए महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार बढ़ रहा है. रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल सा हुआ. हालात को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज संगम स्टेशन को तत्काल प्रभाव से बंद किया.