महेश जोशी को लेकर फिर अस्पताल पहुंचे ED अधिकारी, JJM भ्रष्टाचार मामले में कल हुई थी गिरफ्तारी

महेश जोशी को लेकर फिर अस्पताल पहुंचे ED अधिकारी, JJM भ्रष्टाचार मामले में कल हुई थी गिरफ्तारी

जयपुर : महेश जोशी को लेकर ED अधिकारी फिर अस्पताल पहुंचे हैं. कल महेश जोशी को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल कराया गया था. आज फिर दोबारा SMS में मेडिकल कराया जाएगा.

थोड़ी देर बाद प्रक्रिया शुरू होगी. विश्वस्त सूत्रों ने अहम जानकारी दी हैं. गिरफ्तारी के बाद मेडिकल कराने की यह जांच सामान्य प्रक्रिया है. JJM भ्रष्टाचार मामले में  कल महेश जोशी की गिरफ्तारी हुई थी.

 

गिरफ्तारी के बाद अदालत ने ED की कस्टडी में महेश जोशी को सौंपा था. 4 दिन के लिए महेश जोशी को ED की कस्टडी में दिया.