महेश जोशी को मिली 4 दिन की अंतरिम जमानत, पत्नी के निधन के कारण किया था जमानत का आग्रह

महेश जोशी को मिली 4 दिन की अंतरिम जमानत, पत्नी के निधन के कारण किया था जमानत का आग्रह

जयपुर : महेश जोशी को 4 दिन की अंतरिम जमानत मिल गई है. महेश जोशी के अधिवक्ता दीपक चौहान ने इसकी पुष्टि की है.महेश जोशी की पत्नी के निधन के कारण जमानत का आग्रह किया था.

आज PMLA मामलों की विशेष अदालत में महेश जोशी पेश हुए. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने महेश जोशी को पेश किया. CBI मामलों की विशेष अदालत क्रमांक 3, जयपुर में पेश किया गया. ED के अधिवक्ता अजातशत्रु मीना ने प्रवर्तन निदेशालय का पक्ष रखा. 

न्यायाधीश सुनील रणवाह ने मामले की सुनवाई की. विशेष अदालत ने 14 दिन के लिए महेश जोशी को जेल भेजने का फैसला दिया. महेश जोशी के अधिवक्ता दीपक चौहान ने अंतरिम जमानत के लिए आवेदन किया. महेश जोशी की पत्नी के निधन के कारण कोर्ट से जमानत का आग्रह किया. जिसके बाद महेश जोशी को 4 दिन की अंतरिम जमानत मिल गई. 

 

बता दें कि 24 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय ने महेश जोशी को गिरफ्तार किया था. JJM भ्रष्टाचार मामले में महेश जोशी की गिरफ्तारी हुई. 4 दिन की ED रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आज महेश जोशी को अदालत में पेश किया गया.