कल PMLA मामलों की विशेष अदालत में होगी महेश जोशी की पेशी, अदालत में पेशी से पूर्व होगा मेडिकल चेकअप

कल PMLA मामलों की विशेष अदालत में होगी महेश जोशी की पेशी, अदालत में पेशी से पूर्व होगा मेडिकल चेकअप

जयपुर: कल PMLA मामलों की विशेष अदालत में महेश जोशी की पेशी होगी. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूर्व मंत्री महेश जोशी को कल पेश करेंगे. अदालत में पेशी से पूर्व महेश जोशी का मेडिकल चेकअप होगा. सुबह करीब 11 बजे तक SMS अस्पताल में जोशी का मेडिकल चेकअप होगा. 

विश्वस्त सूत्रों ने अहम जानकारी दी है. 4 दिन चली पूछताछ में महेश जोशी और JJM भ्रष्टाचार मामले में लिप्त लोगों के संबंधों पर प्रमुखता से सवाल किए गए. 24 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय ने महेश जोशी को गिरफ्तार किया था.  JJM भ्रष्टाचार मामले में महेश जोशी की गिरफ्तारी हुई थी. 

गिरफ्तारी के बाद महेश जोशी को देर रात न्यायाधीश के आवास पर पेश किया था. CBI मामलों की विशेष अदालत क्रमांक 3, जयपुर के न्यायाधीश सुनील रणवाह के आवास पर पेश किया था. ED के अधिवक्ता अजातशत्रु मीना ने प्रवर्तन निदेशालय का पक्ष रखा.  ED ने 7 दिन की ED रिमांड की मांग रखी थी. 

 

न्यायाधीश सुनील रणवाह ने 4 दिन की ED रिमांड की स्वीकृत थी. सोमवार दोपहर 1 बजे रिमांड अवधि समाप्त हो रही है. डॉ.किरोड़ी लाल मीना ने  JJM में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. JJM में 20 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का मीना ने दावा किया. ED इस मामले में अब तक पीयूष जैन, पदम चंद जैन, महेश मित्तल और संजय बड़ाया को गिरफ्तार कर चुका है. PMLA कानून में इस मामले में ED की जांच हो रही है.