महेश जोशी को आज शाम 6 बजे से पूर्व जेल में करना होगा आत्म समर्पण, जमानत बढ़ाने की अर्जी पर कल होगी सुनाएगी

महेश जोशी को आज शाम 6 बजे से पूर्व जेल में करना होगा आत्म समर्पण, जमानत बढ़ाने की अर्जी पर कल होगी सुनाएगी

जयपुर : जल जीवन मिशन में 979 करोड़ 45 लाख रुपए के फर्जीवाड़ा मामले में महेश जोशी को आज शाम 6 बजे से पूर्व जेल में आत्म समर्पण करना होगा. ED मामलों की स्पेशल अदालत अंतरिम जमानत बढ़ाने की अर्जी पर कल सुनाएगी फैसला होगा. 

अदालत ने महेश जोशी को 28 अप्रैल को पत्नी के निधन पर अंतरिम जमानत दी थी.  मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में ED ने 73 वर्षीय महेश जोशी को 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. 

इस मामले में गिरफ्तार हुए ठेकेदार पदमचंद जैन, महेश मित्तल, पीयूष जैन एवं दलाल संजय बडाया उच्चतम न्यायालय के आदेश से जमानत पर हैं. फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों के जरिए ठेकेदारों को अरबों रुपए के टेंडर देने के आरोप हैं.