हिमाचल के मणिकर्ण में भूस्खलन से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत 12 से ज्यादा घायल

हिमाचल के मणिकर्ण में भूस्खलन से बड़ा हादसा,  6 लोगों की मौत 12 से ज्यादा घायल

नई दिल्ली : हिमाचल के मणिकर्ण में भूस्खलन से बड़ा हादसा हुआ है. भूस्खलन के चलते 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब के पास यह हादसा हुआ है. कुल्लू प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है.

गुरुद्वारे के सामने कई लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे. भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरा, इसी के साथ एक पेड़ भी नीचे आ गिरा. इसकी चपेट में कई लोग आ गए.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जताया दुख:
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कुल्लू के मणिकर्ण में हुआ हादसा बहुत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं, इस दुर्घटना में कई लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है. मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना के पीड़ितों के साथ हैं. ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह असह्य दुःख सहन करने का सम्बल प्रदान करें. 

साथ ही इस दुर्घटना में घायल हुए लोग अति शीघ्र स्वस्थ हों.  सरकार और स्थानीय प्रशासन से आग्रह है कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाएं जिससे प्रभावितों की अति शीघ्र राहत मिल सके.