नई दिल्ली: उज्जैन के महाकाल लोक में भीषण आग लगी है. शंख द्वार के पास बैटरियों में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. धुआं इतना ऊंचा उठ रहा था कि कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा था.
घटना के वक्त वहां हजारों श्रद्धालु मौजूद थे, हालांकि किसी के हताहत होने के समाचार नहीं है. आग लगने के चलते थोड़ी देर के लिए दर्शन व्यवस्था रोकी गई. आग के चलते करीब आधा से एक घंटे तक श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी.