नई दिल्लीः मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ गिरफ्तार हो गए है. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया. मध्य मॉरीशस के मोका जिले के हिरासत केंद्र में प्रविंद को रखा गया. जुगनाथ के ठिकानों से 20.80 करोड़ रुपये जब्त किए गए है.
जुगनाथ के वकील ने आरोपों को खारिज किया है. नए पीएम ने सरकारी आंकड़ों की सटीकता पर सवाल उठाया था. PM नवीन रामगुलाम ने सार्वजनिक वित्त का ऑडिट कराने की घोषणा की थी.
मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ गिरफ्तार
— First India News (@1stIndiaNews) February 17, 2025
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में रविवार को किया गया गिरफ्तार, मध्य मॉरीशस के मोका जिले के हिरासत केंद्र में रखा गया प्रविंद को...#PravindJugnauth #Mauritius pic.twitter.com/TVPVa5XiGc