PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी चित्तौड़गढ़ दौरे पर, बोले-चंबल प्रोजेक्ट की स्वीकृति जल्द मिलने की उम्मीद, कार्य किए जाएंगे तेज 

PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी चित्तौड़गढ़ दौरे पर, बोले-चंबल प्रोजेक्ट की स्वीकृति जल्द मिलने की उम्मीद, कार्य किए जाएंगे तेज 

चित्तौड़गढ़: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी चित्तौड़गढ़ दौरे पर हैं. PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने चित्तौड़गढ़ में जल संकट पर अधिकारियों की बैठक ली. मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि जिले में पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए. सरकार ने जल संकट से निपटने के लिए 150 करोड़ रुपए की स्वीकृत जारी की. सरकार ने जल परिवहन के लिए प्रत्येक जिला कलेक्टर को 20 करोड़ रुपए का बजट दिया.

15 अप्रैल तक जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू करने का लक्ष्य रखा गया. अवैध जल कनेक्शन को समाप्त कर जल आपूर्ति को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. परंपरागत जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने की योजना बनाई गई. चंबल प्रोजेक्ट की स्वीकृति जल्द मिलने की उम्मीद, कार्य तेज किए जाएंगे. जल जीवन मिशन की अवधि मार्च 2028 तक बढ़ाई गई. आपको बता दें कि मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कलेक्ट्रेट के DRDA सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. 

गर्मी के चलते आने वाली पानी की किल्लत पर अधिकारियों से वन-टू-वन संवाद किया. अधिकारियों को पानी की किल्लत से निपटने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में विधायक अर्जुनलाल जीनगर, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, विधायक डॉ.सुरेश धाकड़, कलेक्टर आलोक रंजन, ADM प्रशासन प्रभा गौतम, जिला परिषद CEO विनय पाठक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.