विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने रंगे हाथ पकड़ी चौथ वसूली की साजिश, बोले- लूट-खसोट नहीं की जाएगी बर्दाश्त

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने रंगे हाथ चौथ वसूली की साजिश पकड़ी. निंबाहेड़ा मार्ग पर ओछड़ी टोल प्लाजा के पास परिवहन विभाग का इंस्पेक्टर वसूली कर रहा था. इसी दौरान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने गाड़ी रोककर भ्रष्टाचार पर कड़ी नाराजगी जताई और लताड़ लगाई. 

कल रात 11 बजे लौटते वक्त खुद विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने विभाग की काली करतूत देखी. भीड़ के सामने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या बोले कि लूट-खसोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. राजनीतिक जीवन में पहली बार इस स्तर का खुला भ्रष्टाचार देखा. ऐसे में तेज बहस के बाद परिवहन इंस्पेक्टर मौके से भाग खड़ा हुआ.