नई दिल्लीः आईपीएल में शुक्रवार को सीएसके और हैदराबाद के बीच मैच खेला गया. मुकाबले में हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम के घातक गेंदबाज में शुमार मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कारनामा किया है. जिसने हर किसी को उनकी गेंदबाजी पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया. खिलाड़ी ने पहली ही गेंद पर रशीद का विकेट लेकर रिकॉर्ड अपने नाम किया.
वो आईपीएल में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. उन्होंने रशीद को मैच की पहली ही गेंद पर आउट कर कीर्तिमान रच दिया है. शमी अब तक चार बार किसी IPL मैच की पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं. खिलाड़ी ने 2014, 2022, 2023 और अब 2025 में मुकाबले की पहली गेंद पर विकेट चटकाया है.
वहीं इस फेहरिस्त में दो और भारतीय गेंदबाज के नाम शामिल है. जिसमें भुवनेश्वर कुमार 2 बार ये कारनाम कर चुके है. उन्होंने 2013 में कुसल परेरा और 2023 में प्रभसिमरन सिंह को चलता किया था. वहीं उमेश यादव ने भी दो बार ये कर दिखाया है. खिलाड़ी ने 2017 में क्रिस गेल और 2018 में सूर्यकुमार यादव को आउट किया था. इसके अलावा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने 2 बार विकेट लिया. खिलाड़ी ने 2023 विराट कोहली औऱ 2020 में मार्कस स्टोइनिस को शिकार बनाया था.