मुंबई: भोजपुरी और हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार कारण है उनका हाल ही में शेयर किया गया डांस वीडियो, जिसमें उन्होंने फिल्म 'आशिक बनाया आपने' के लोकप्रिय गाने 'आपकी कशिश' पर अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया. 13 मई की रात इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किए गए इस वीडियो में मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा, ये गाना बहुत पसंद है.
मोनालिसा फिल्म और टीवी इंडस्ट्र्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए काफी चर्चित रही हैं. उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस ने हार्ट इमोजी से लेकर दिलचस्प कमेंट्स के जरिए अपने प्यार का इजहार किया. एक फैन ने लिखा, "आप जैसे डांसर इंडस्ट्री में कोई नहीं है." वहीं, दूसरे ने कहा कि आप रियल लाइफ में बेहद अच्छी इंसान हैं.
भोजपुरी से हिंदी सिनेमा तक मोनालिसा का सफर:
मोनालिसा का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है. बंगाल से ताल्लुक रखने वाली मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड मूवीज से की और बाद में भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना चेहरा बन गईं. 1997 में हंसल मेहता की फिल्म 'जयते' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वो बंगाली, उड़िया, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ मूवीज में नजर आईं. साल 2014 में भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' में डेब्यू करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करके इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया.
फैंस ने लुटाया प्यार, अक्षरा सिंह ने भी किया लाइक:
मोनालिसा के इस डांस वीडियो को न सिर्फ उनके चाहने वालों ने बल्कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी अपने लाइक के जरिए सराहा. मॉर्डन स्टाइल में किए गए डांस मूव्स और उनकी अदाएं दर्शकों को काफी पसंद आईं. फैंस ने पोस्ट पर दिल खोलकर कमेंट्स किए और प्यार जताया.
गाने ने रचा इतिहास:
साल 2005 में रिलीज फिल्म 'आशिक बनाया आपने' के ‘आपकी कशिश’ गाने पर मोनालिसा का डांस यादगार साबित हो रहा है. यह गाना अपनी रिलीज के समय से ही युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय रहा और आज भी इसे पसंद किया जाता है.
भोजपुरी, हिंदी और टीवी की जानी-मानी अदाकारा:
मोनालिसा ने केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी धाक जमाई है. उनका हिंदी धारावाहिक 'नजर' सुपरहिट रहा, जिसमें उन्होंने एक वैम्पायर की भूमिका निभाई. भले ही पर्दे पर वो एक नकारात्मक भूमिका में नजर आईं, लेकिन असल जिंदगी में उनकी सादगी और खुशमिजाजी ने लाखों दिलों को छू लिया. इस तरह, मोनालिसा ने एक बार फिर अपने टैलेंट से फैंस को खुश कर दिया है. उनके फैंस अब उनकी आगामी फिल्मों और प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.