भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस; राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बोले- दशमलव प्रणाली भारत के ज्ञान की देन है

भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस; राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बोले- दशमलव प्रणाली भारत के ज्ञान की देन है

शाहपुरा : शाहपुरा में भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई. इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि भारत के पास ज्ञान का भरपूर भंडार था. भारतीय संस्कृति व ज्ञान से आज विदेशों में पाठ्यक्रम चल रहे हैं.

भारतीय ज्ञान को सहजने व आत्मसात करने का समय आया है. केंद्र सरकार की नई शिक्षा निति इस कार्य में एक नवाचार है. आजादी के शताब्दी वर्ष में शिक्षा निति से देश को विकसित बनाना है.

रियासतकालीन समय में शासक एकजुटता से नहीं रहे. नहीं तो विदेशी आक्रमणकारियों को पहले ही भगा दिया होता. अब समय वापस एकजुटता का आया है. देश एक हो रहा है, एकजुटता से ही विकसित राष्ट्र बनेगा.

दशमलव प्रणाली भारत के ज्ञान की देन है. नालंदा विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान का खजाना था. केंद्र सरकार इसे पुनः पुराने वैभव में ला रही है. भारतीय ज्ञान व परंपरा को भारतीय अंगीकार करे. 

 

घर से ज्ञान व संस्कार जो निकालता है उसी से भाषा का विकास होता है. संस्कृत व हिन्दी के बजाय अंग्रेजी के प्रति लगाव से परंपराओं का नुकसान हुआ है. अब समय आ गया है कि भारतीय ज्ञान को ऊंचाई मिले.