जयपुर: देवभूमि उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का सफलतम आयोजन संपन्न हो गया. महाराष्ट्र ने 54 गोल्ड सहित कुल 201 पदक जीते. वहीं सर्विसेज ने सबसे ज्यादा 68 गोल्ड मैडल जीते. राजस्थान ने 9 गोल्ड, 11 सिल्वर व 23 ब्रोन्ज मैडल जीते.
38वें नेशनल गेम्स का जिस अंदाज में आगाज हुआ था, उसी उत्साह के साथ समापन भी हुआ. यह राष्ट्रीय एकता का उत्सव था, जहां संस्कृतियां आपस में घुल-मिल गईं. उत्तराखण्ड की वादियों में आयोजित नेशनल गेम्स न केवल खेल प्रतिभाओं के प्रदर्शन का मंच बने, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक मेलजोल के जीवंत उदाहरण भी बने. देशभर से आए 10,000 से अधिक खिलाड़ी, कोच ने न केवल प्रतिस्पर्धा की, बल्कि विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होकर एक नई पहचान बनाई. वैसे कहे तो यह आयोजन भारतीय विविधता के बीच एकता का उत्सव बन गया है, जहां भाषा, परंपराओं और खानपान की दीवारें टूट गई हैं और सब एक बड़े परिवार की तरह जुड़ गए हैं. पदकों की होड़ में जहां महाराष्ट्र ने दोहरा शतक बनाया, वहीं सर्विसेज, हरियाणा व मेजबान उत्तराखंड ने 100 से ज्यादा पदक जीते.
बात राजस्थान की करें, तो मैडल टैली में राजस्थान 15वें नंबर पर रहा. राजस्थान के खिलाड़ियों ने 9 गोल्ड, 11 सिल्वर व 23 ब्रोन्ज मैडल जीते. राजस्थान के खिलाड़ियों के खाते में कुल 43 पदक आए. सबसे ज्यादा पदक वुशू में जीते. वुशू खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड, एक सिल्वर, 7 ब्रोन्ज जीते. निशानेबाजी में अनंतजीत सिंह ने राजस्थान के लिए गोल्ड पर निशाना लगाया. वहीं तीरंदाजी में पुलिस अधिकारी बने रजत चौहान ने गोल्ड मैडल जीता. एथलेटिक्स में राजस्थान एक भी गोल्ड नहीं जीत सका.
राजस्थान की पदक तालिका
खेल गोल्ड सिल्वर ब्रोन्ज कुल
वुशू
4
1
7
12
निशानेबाजी
1
2
0
3
कबड्डी
1
0
1
2
तीरंदाजी
1
0
1
2
वेटलिफ्टिंग
1
0
0
1
केनोइंग एंड कायाकिंग
1
0
0
1
साइक्लिंग
0
3
1
4
ताइक्वांडो
0
1
1
2
बॉक्सिंग
0
1
1
2
नेटबॉल
0
1
1
2
एथलेटिक्स
0
1
1
2
कुश्ती
0
1
0
1
मल्लखंभ
0
0
2
2
योगासना
0
0
2
2
जूडो
0
0
1
1
स्क्वैश
0
0
1
1
वॉलीबॉल
0
0
1
1
हैंडबॉल
0
0
1
1
बैडमिंटन
0
0
1
1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी को नेशनल गेम्स का उद्घाटन किया था. इन गेम्स में देशभर के करीब 9 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. राजस्थान के 531 सदस्यीय दल ने भागीदारी निभाई, जिसमें 421 खिलाड़ी व 110 अधिकारी दल शामिल रहे. राजस्थान के खिलाड़ियों ने 26 खेल स्पर्धाओं में चुनौती पेश की. इनमें से 19 खेलों में पदक जीतने पर सफलता हासिल की. हालांकि राजस्थान को प्रदर्शन गोवा में हुए पिछले गेम्स की तुलना में कमजोर रहा. राजस्थान के खिलाड़ियों ने पिछले गोवा नेशनल गेम्स में 14 स्वर्ण, 18 रजत व 33 कांस्य पदक सहित कुल 65 पदक जीते थे. राजस्थान ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत ने राजस्थान के पदक विजेताओं को बधाई दी है.