नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश कर रही है. इस दौरान उन्होंने बजट भाषण देते हुए कहा कि खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना बनेगी. भारत को खिलौने का ग्लोबल हब बनाएंगे. लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. पीएम धन्य धान्य योजना लाएंगे,100 जिलों को फायदा मिलेगा. कपास के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर फोकस है.
KCC की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख कीः
डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन मिलेगा. KCC की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की. असम के नामरूप में यूरिया संयत्र खोला जाएगा. भारतीय डाक का विस्तार किया जाएगा. MSME के लिए लोन की सीमा बढ़ाई गई. MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया. स्टार्टअप लोन के लिए गारंटी शुल्क कम होगा. स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ की सीमा तय की गई. SC-ST महिलाओं के लिए नई योजनाएं.
मछुआरों के लिए स्पेशल इकॉनमी जोन:
सीतारमण ने कहा कि बजट में निर्यात जारी रहेगा. खाद्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएंगे. सीतारमण ने कहा कि ग्रामीण भारत में रोजगार के मौके बढाएंगे. सीतारमण ने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा. मखाना किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. समुद्री उत्पादन में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. मछुआरों के लिए स्पेशल इकॉनमी जोन बनाए जाएंगे. कपास उत्पादन के लिए 5 साल का प्लान है.