जयपुरः नवीन महाजन मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी बने है. कार्मिक विभाग ने तीन नामों का पैनल भेजा था. प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों का पैनल भेजा था. जिसके बाद आज ECI ने मंजूरी दी. और नवीन महाजन मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी बने है.
अब बड़ी तबादला सूची आएगी. इसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी, DOP, UDH, पर्यटन, चिकित्सा सहित कई महकमों में फेरबदल संभव माना जा रहा है.
बता दें कि 1997 बैच के IAS अधिकारी है. अभी वे CMD वेयरहाउसिंग है. नवीन महाजन DG HCM रह चुके है. PWD प्रमुख सचिव रह चुके है. नवीन जल संसाधन सचिव रह चुके है. LSG MSME सचिव भी महाजन रह चुके है.