हरियाणा सीएम नायब सैनी ने गौ-सेवा सम्मान समारोह का किया शुभारंभ, गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ किए जारी

हरियाणा सीएम नायब सैनी ने गौ-सेवा सम्मान समारोह का किया शुभारंभ, गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ किए जारी

पंचकूलाः हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला में आयोजित गौ-सेवा सम्मान समारोह का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का अवलोकन कर,पशुपालन और डेयरी को बढ़ावा देकर गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाले गौभक्तों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. 

कार्यक्रम में आज गौशालाओं के लिए आज ₹216.25 करोड़ जारी किए गए. इसके साथ ही बेसहारा गौवंश पकड़ने हेतु मानदेय ₹300 प्रति बछड़ा, बछड़ी ₹600 प्रति गाय तथा ₹800 प्रति नंदी प्रदान करने का शुभारंभ भी किया. 

 

उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को हमने गौ माता के लिए घोषणाएं की थी, आज उनको अमली जामा पहनाया है. हमारी घोषणाएं सिर्फ चुनावी वायदे नहीं हैं,संकल्प हैं और गौ माता हमारे लिए राजनीति नहीं बल्कि हमारी आस्था है. 2014-15 में जो बजट ₹2 करोड़ का था. बढ़ाकर आज हमने ₹510 करोड़ करने का काम किया है और प्रतिदिन गौशालाओं में मिलने वाली चारा राशि में 5 गुना बढ़ोतरी की.