हिसार: हिसार के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण एवं नवनिर्मित ICU के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को मेडिकल हब बनाने का जो विजन रखा है उसे साकार करने के लिए पर्याप्त डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ का उपलब्ध होना जरूरी है.
इसलिए हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहे हैं. इस समय प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 15 हो गई है. इनमें से 9 मेडिकल कॉलेज हमारे पीएम मोदी के पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में खुले हैं,तथा 9 निर्माणाधीन है. हाल ही में मैंने वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया है. जिसमें हमने स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 9,931 करोड़ से बढ़ाकर 10,159 करोड़ किया है.