नई दिल्लीः गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए है. उन्होंने अमेरिका में अध्ययनरत हिमानी मोर से विवाह किया है. इसके साथ ही उन्होंने जीवन की एक नई शुरुआत की है. जिस बात की जानकारी नीरज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी.
नीरज ने लिखा जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता है.
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भी नीरज ने परचम लहराते हुए रजत पदक अपने नाम किया था. इसके साथ ही खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में भारत के लिए एक पदक हासिल किया.