नई दिल्ली: 100 और 200 रुपए के नये नोट जारी होंगे. RBI महात्मा गांधी 'नई' श्रृंखला में जल्द नये नोट जारी होंगे. RBI के मुख्य महाप्रबंधक पुनीत पंचोली ने जानकारी दी.
उन्होने कहा कि नए नोटों पर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. नए नोटों का डिजाइन मौजूदा श्रृंखला के नोटों के समान ही होगा. नये नोट का रंग, पैटर्न और सुरक्षा विशेषता वर्तमान नोट के अनुरूप ही रहेगी.
100 और 200 के नए नोट आने पर भी पुराने नोट प्रचलन में रहेंगे. नकदी आपूर्ति, बैंकिंग प्रणाली में स्थिरता सुनिश्चित करने की कवायद है.