आज से लागू होगा नया इनकम टैक्स स्लैब, होंगे 6 बड़े बदलाव

आज से लागू होगा नया इनकम टैक्स स्लैब, होंगे 6 बड़े बदलाव

नई दिल्ली: आज से नया इनकम टैक्स स्लैब लागू होगा. जिसके चलते 6 बड़े बदलाव होंगे. आज यानी एक अप्रैल 2025 से नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है. फाइनेंस, बैंकिंग और पेंशन सहित अन्य मामलों के लिए आज खास है. पहले दिन से ही इनमें होने वाले  महत्वपूर्ण बदलाव लागू हैं.

निर्मला सीतारमण ने इस साल के बजट में नए आयकर स्लैब की घोषणा की थी. जो आज से लागू होंगे. 12 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले लोगों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों को 75 हजार रुपए के स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ भी मिलेगा. नए इनकम टैक्स स्लैब लागू से 6 बड़े बदलाव होने वाले हैं.

सालाना 6 लाख रुपये तक मकान किराये से कमाई पर कोई TDS नहीं होगा. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को भी नए नियम से फायदा होगा. ATM से पैसे निकालना महंगा, हर अतिरिक्त निकासी पर लगेंगे 23 रुपये शुल्क लगेगा. बचत और एफडी पर ब्याज दरों में भी संशोधन होगा. न्यूनतम बैलेंस के सख्त नियम होंगे. शहरी इलाकों में 5,000 और ग्रामीण में 2000 रुपये न्यूनतम बैलेंस रखना पड़ सकता है.