जयपुर: आज नव वर्ष का पहला सावा है. धनु मलमास समाप्त होते ही शहनाई की गूंज सुनाई देगी. जनवरी में 6 विवाह मुहूर्त हैं. जबकि फरवरी और मार्च में भी विवाह मुहूर्त होंगे.
जयपुर सहित प्रदेश के बाजारों में शादी की खरीदारी जोरों पर हैं. जयपुर जिले में जनवरी में 18 हजार से अधिक शादियां होंगी. जयपुर बम धमाके में पीड़ित परिवार की पुत्री मुस्कान का विवाह भी आज है. 16 साल पहले बम धमाके में मुस्कान के पिता घनश्याम तंवर ने जान गंवाई थी. जयपुर निवासी देवराज सिंह के साथ मुस्कान बंधन में बंधेंगी.
नव वर्ष का पहला सावा आज
— First India News (@1stIndiaNews) January 16, 2025
धनु मलमास समाप्त होते ही सुनाई देगी शहनाई की गूंज, जनवरी में 6 विवाह मुहूर्त, जबकि फरवरी और मार्च में भी होंगे विवाह मुहूर्त...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews pic.twitter.com/FjlDU3iIpW