नव वर्ष का पहला सावा आज, धनु मलमास समाप्त होते ही सुनाई देगी शहनाई की गूंज

नव वर्ष का पहला सावा आज, धनु मलमास समाप्त होते ही सुनाई देगी शहनाई की गूंज

जयपुर: आज नव वर्ष का पहला सावा है. धनु मलमास समाप्त होते ही शहनाई की गूंज सुनाई देगी. जनवरी में 6 विवाह मुहूर्त हैं. जबकि फरवरी और मार्च में भी विवाह मुहूर्त होंगे. 

जयपुर सहित प्रदेश के बाजारों में शादी की खरीदारी जोरों पर हैं. जयपुर जिले में जनवरी में 18 हजार से अधिक शादियां होंगी. जयपुर बम धमाके में पीड़ित परिवार की पुत्री मुस्कान का विवाह भी आज है. 16 साल पहले बम धमाके में मुस्कान के पिता घनश्याम तंवर ने जान गंवाई थी. जयपुर निवासी देवराज सिंह के साथ मुस्कान बंधन में बंधेंगी.