नये साल में SMS मेडिकल कॉलेज छुएगा नई ऊंचाई, कई प्रोजेक्ट्स उतरेंगे धरातल पर

नये साल में SMS मेडिकल कॉलेज छुएगा नई ऊंचाई, कई प्रोजेक्ट्स उतरेंगे धरातल पर

जयपुरः नये साल में SMS मेडिकल कॉलेज नई ऊंचाई छुएगा. 2025 में कॉलेज से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स धरातल पर उतरेंगे. SMS अस्पताल में निर्माणाधीन कार्डिक टॉवर का काम लगभग पूरा हो गया है. टेंडर प्रक्रियाओं के बाद मार्च-अप्रैल तक कार्डिक टॉवर के शुरु होने की उम्मीद है. 

इसके अलावा अस्पताल में नये इमरजेंसी ब्लॉक का काम भी युद्धस्तर पर शुरू हो गया है. संभवतः साल के अंत तक गंभीर श्रेणी के मरीजों को हाईटेक सुविधा मिलने लगी. इसके अलावा ओपीडी में ब्लड क्लेक्शन,दवा वितरण जैसी एक छत के नीचे सुविधा उपलब्ध होगी. 



जनाना, महिला, गणगौरी अस्पताल में भी बन रहे नये टॉवर मरीजों को बड़ी राहत देंगे. हालांकि महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट IPD टॉवर की फुलफ्लैश शुरुआत के लिए इंतजार करना होगा.