जयपुरः नये साल में SMS मेडिकल कॉलेज नई ऊंचाई छुएगा. 2025 में कॉलेज से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स धरातल पर उतरेंगे. SMS अस्पताल में निर्माणाधीन कार्डिक टॉवर का काम लगभग पूरा हो गया है. टेंडर प्रक्रियाओं के बाद मार्च-अप्रैल तक कार्डिक टॉवर के शुरु होने की उम्मीद है.
इसके अलावा अस्पताल में नये इमरजेंसी ब्लॉक का काम भी युद्धस्तर पर शुरू हो गया है. संभवतः साल के अंत तक गंभीर श्रेणी के मरीजों को हाईटेक सुविधा मिलने लगी. इसके अलावा ओपीडी में ब्लड क्लेक्शन,दवा वितरण जैसी एक छत के नीचे सुविधा उपलब्ध होगी.
#Jaipur: नये साल में SMS मेडिकल कॉलेज छुएगा नई ऊंचाई
— First India News (@1stIndiaNews) January 2, 2025
2025 में कॉलेज से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स उतरेंगे धरातल पर, SMS अस्पताल में निर्माणाधीन कार्डिक टॉवर का काम लगभग पूरा...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @GajendraKhimsar @ml_vikas pic.twitter.com/LeNiZA3xXH