नई दिल्लीः IPL सीजन 2025 में मंगलवार को दो मुकाबलों में लखनऊ और पंजाब ने जीत दर्ज की. दोपहर के मैच में लखनऊ ने कोलकाता पर 4 रन से जीत दर्ज की. कोलकाता में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने 239 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR ने 234 रन बनाए. और इसके साथ ही मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं शाम के मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से हराया. 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई 201 रन ही बना सकी. मुकाबले में लखनऊ के प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों में शतकीय पारी खेलते हुए 103 रन ठोके.
यह वाकई रोमांचक मुकाबले रहे. कोलकाता और लखनऊ के बीच का मैच तो आखिरी तक बेहद नजदीकी था. लखनऊ का 238 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण था. लेकिन कोलकाता ने भी हार मानने का नाम नहीं लिया. सिर्फ 4 रन से हारने का मतलब था कि जीत का मिडल काफी करीब था.
प्रियांश आर्या का रिकॉर्ड शतकः
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में प्रियांश आर्या का रिकॉर्ड शतक काबिल-ए-तारीफ था, और पंजाब की लगातार तीसरी जीत भी उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही हुई. हालांकि चेन्नई की लगातार चौथी हार उनके लिए एक चिंता का विषय होगी. क्योंकि अभी तक के सफर में टीम के लिए टूर्नामेंट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
टॉप 3 में टीमें बरकरारः
वहीं अगर इन दोनों मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो बड़ा बदलाव तो नजर नहीं आता है लेकिन 10 में से आधी टीमें 6-6 पॉइंट्स तक पहुंच गई हैं. लेकिन इन सब के बाद भी टॉप 3 में टीमें बरकरार बनी हुई है. पहले स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है. जिसने अपने सभी 3 मैच जीते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात तो तीसरे पर आरसीबी है.