VIDEO: अब कांग्रेस जिला अध्यक्षों को पावर! कांग्रेस हाईकमान ने जिला अध्यक्षों को ताकत देने का बनाया प्लान, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: कांग्रेस  जिला अध्यक्षों को पावरफुल बनाने के लिए हाईकमान कई बड़े फैसले लेने जा रहा है.टिकट वितरण में जिला अध्यक्षों की रायशुमारी के लिए अब उन्हें सीईसी बैठक में शामिल करने का बड़ा कदम उठाया जा सकता है.साथ ही जिला दफ्तर औऱ पार्टी गतिविधियों के संचालन के लिए उन्हें आर्थिक मदद देने पर भी विचार हो रहा है. कांग्रेस संगठन को फिर से खड़ा करने की कवायद के तहत हाईकमान अब फिर से जिला अध्यक्षों को पावर देने में जुट गए हैं.दिल्ली में देश भर के जिला अध्यक्षों के साथ इसको लेकर हाईकमान का मंथन का दौर जारी है.पहले राउंड में 13 राज्य औऱ 3 केन्द्र शासित प्रदेशों के 338 से ज्यादा जिला अध्यक्षों के साथ खुद राहुल गांधी ने सीधे संवाद किया.अब शेष जिला अध्यक्षों के साथ 3 और 4 अप्रैल को चर्चा की जाएगी.दरअसल राहुल गांधी चाहते है कि अब कांग्रेस पार्टी औऱ संगठन की सर्जरी निचले लेवल पर करनी होगी.लिहाजा इस कवायद के तहत 1970 दशक की तरह जिला अध्यक्षों को एक बार फिर से पावरफुल बनाने का प्लान किया है.

जिला अध्यक्षों को पावर देने का प्लान:
-टिकट वितरण में जिला अध्यक्षों से अब की जाएगी राय़शुमारी
-इसके लिए सीईसी बैठक में जिला अध्यक्षों को किया जा सकता है शामिल
-कांग्रेस में केन्द्रीय चुनाव समिति(सीईसी) करती है टिकटों का अंतिम फैसला
-1970 तक संभाग-जिला लेवल पर जिलाध्यक्षों की राय से होते थे टिकट तय
-जिला अध्यक्षों की पार्टी करेगी अब आर्थिक मदद भी
-जिससे जिला दफ्तर औऱ पार्टी गतिविधियों के संचालन में आएगी सक्रियता
-ऐसे नेताओं को जिला अध्यक्ष बनाने का प्लान जो सिर्फ संगठन में काम करना चाहते है
-बड़े नेताओं की पसंद औऱ नापसंद को  नियुक्तियों में नहीं दी जाएगी ज्यादा तवज्जो

बताया जा रहा है कि जिला अध्यक्षों को यह सियासी ताकत देने का राहुल गांधी ने अब पूरा मानस बना लिया है.कल हुई पहली बैठक में ऐसे फैसले लागू करने के संकेत भी राहुल गांधी ने दे डाले हैं.बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी एक नींव के समान है और कोई भी भवन मजबूत नींव के बगैर खुद मजबूती हासिल नहीं कर सकता.वहीं खड़गे ने कहा कि जिला अध्यक्ष हमारे सेनापति है.यह लड़ाई जिला अध्यक्षों के जरिए ही घर तक ले जाने का काम कर सकती है.

कांग्रेस जिला अध्यक्षों को फिर से जिंदा करने की कवायद:
-कांग्रेस हाईकमान ने जिला अध्यक्षों को ताकत देने का बनाया प्लान
-टिकट वितरण में राय देने के लिए सीईसी बैठक में किया जा सकता है अध्यक्षों को शामिल
-जिला अध्यक्षों की पार्टी अब दे सकती है फंड
-सिर्फ संगठन में काम करने वाले नेताओं को जिला अध्यक्ष बनाने की योजना
-गुजरात अधिवेशन में अध्यक्षों को ताकत देने का होगा प्रस्ताव पारित

दरअसल पहले एक दौर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बेहद पावरफुल होते थे.लेकिन बाद में फैसलों की कमान पीसीसी,फिर विधायक औऱ सांसद से होती हुई आखिर में AICC के हाथों चली गई.जिससे जिला अध्यक्षों के जंग लगने से ग्राउंड स्तर पर संगठन कमजोर पड़ गया.ऐसे में हर चुनाव में अब कांग्रेस की हालत देख सकते हो.जिला अध्यक्षों के साथ तीन दिन की चर्चा के बाद ड्राफ्टिंग कमेटी उनको सियासी ताकत देने का एक प्रस्ताव तैयार करेगी.फिर उस प्रस्ताव को गुजरात अधिवेशन में पारित किया जाएगा.कांग्रेस गलियारों में सभी का यही कहना है कि अगर हाईकमान ईमानदारी से इस काम को अंजाम देते है तो यकीनन पार्टी मजबूत होगी.