अब राजस्थान के मदरसों में भी पढ़ाया जाएगा 'ऑपरेशन सिंदूर', कर्नल सोफिया कुरैशी पर खास फोकस

अब राजस्थान के मदरसों में भी पढ़ाया जाएगा 'ऑपरेशन सिंदूर', कर्नल सोफिया कुरैशी पर खास फोकस

जयपुरः अब राजस्थान के मदरसों में भी 'ऑपरेशन सिंदूर' पढ़ाया जाएगा. कर्नल सोफिया कुरैशी पर खास फोकस होगा. राजस्थान मदरसा बोर्ड 'ऑपरेशन सिंदूर' को पाठ्यक्रम में शामिल करेगा. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह से प्रेरणा लेने के लिए कदम उठाया गया है. 

उत्तराखंड के बाद अब राजस्थान मदरसा बोर्ड ने भी फैसला किया है. मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार ने जानकारी देते हुए कहा कि बोर्ड के सदस्यों में इसे लेकर आपसी सहमति बन गई. जल्द ही इस बारे में औपचारिक बैठक बुलाकर ऐलान किया जाएगा. 

 

कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में पढ़कर बच्चियां सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगी. बेटियों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाएगा. वह भी जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा.