नई दिल्ली: दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है.रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलीला मैदान स्थित मंच पर मौजूद है. गृह मंत्री अमित शाह,जेपी नड्डा,राजनाथ सिंह मंच पर मौजूद है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ललन सिंह,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, केशव प्रसाद मौर्य, मोहन यादव मंच पर मौजूद है. बृजेश पाठक,विजय कुमार सिन्हा भी समारोह में पहुंचे.
आपको बता दें कि दिल्ली में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए रेखा गुप्ता रामलीला मैदान पहुंच चुकी हैं. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12:35 बजे शुरू होगा. इस मौके पर रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.इन मंत्रियों में प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिरसा, पंकज सिंह, आशीष सूद और रविंद्र इंद्राज शामिल हैं. वहीं, विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर और मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर नियुक्त किया जाएगा.
रेखा गुप्ता को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है और उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले रेखा गुप्ता हनुमान मंदिर पहुंची और वहां दर्शन किए. इसके बाद वे बीजेपी दफ्तर गई और फिर रामलीला मैदान पहुंची. समारोह के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा सरकार की वापसी हुई है.