नई दिल्ली : सीजफायर को लेकर सेना का आधिकारिक बयान आया है. LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पूरी तरह से शांति है. बीती रात गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई है. आज भारत-पाक के DGMO की फिर बातचीत होगी.
दोपहर 12 बजे दोनों DGMO के बीच बातचीत होगी. राजीव घई और कासिफ अब्दुल्ला की बातचीत होगी. सीमा पर सीजफायर को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी. हाल में सीजफायर ऐलान के बाद दोनों देशों में तनाव कुछ कम हुआ है.
पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा संदेश:
वहीं पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा संदेश देते हुए कहा कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा. हम नहीं चाहते कोई मध्यस्थता करें. पाकिस्तान को PoK लौटाना ही होगा. आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा. पाकिस्तान आतंकियों को सौंपने पर बात करें. कश्मीर पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है.
भारत की ओर से यूएन भेजी जाएगी एक टीम:
भारत की ओर से यूएन एक टीम भेजी जाएगी. यह टीम पाकिस्तान पर आतंक का सबूत लेकर जाएगी. अगले हफ्ते UNSC प्रतिबंध समिति की बैठक होगी. UNSC को आतंकवाद पर भारत सबूत देगा. पाकिस्तान की संलिप्तता के भारत सबूत सौंपेगा.