जयपुर: जयपुर फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है. कार सवार बाइक को टक्कर मार फरार हुआ. हादसे में बाइक सवार गोविंद की मौत हुई. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया. मृतक के भाई रोशन ने थाने में मामला दर्ज करवाया. बस्सी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फिर सामने आया हिट एंड रन का मामला:
-कार सवार बाइक को टक्कर मार हुआ फरार
-हादसे में बाइक सवार गोविंद की हुई मौत
-पुलिस ने शव रखवाया मोर्चरी में
-मृतक के भाई रोशन ने थाने में दर्ज करवाया मामला
-बस्सी थाना पुलिस कर रही मामले की जांच