ऑपरेशन 'शक्ति' परमाणु परीक्षण के 27 साल पूरे, 11 मई 1998 को न्यूक्लियर टेस्ट कर भारत ने रच दिया था इतिहास

ऑपरेशन 'शक्ति' परमाणु परीक्षण के 27 साल पूरे, 11 मई 1998 को न्यूक्लियर टेस्ट कर भारत ने रच दिया था इतिहास

नई दिल्ली :  ऑपरेशन 'शक्ति' परमाणु परीक्षण के 27 साल पूरे हो गए हैं. तब खेतालाई से दुनिया ने भारत की ताकत की गूंज सुनी थी. 11 मई 1998 को न्यूक्लियर टेस्ट कर भारत ने इतिहास रच दिया था.

वाजपेयी सरकार ने पोकरण में परीक्षण कर दुनिया को चौंकाया था. परीक्षण से पाकिस्तान से अमेरिका तक खलबली मच गई थी. परमाणु परीक्षण के बाद विश्व मानचित्र पर पोकरण को प्रसिद्धि मिली. 

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नेतृत्व में मिशन गुप्त रूप से पूरा किया गया. परीक्षण के दिन सभी को आर्मी की वर्दी में परीक्षण स्थल पर ले जाया गया था. ऐसा इसलिए किया ताकि मिशन की खुफिया एजेंसियों को भनक ना लगे. 

साथ ही डॉ. कलाम को कर्नल पृथ्वीराज का नकली नाम भी दिया गया था. इस दौरान 'मिसाइलमैन' डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम भी सैन्य वर्दी में मौजूद रहे.