नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा और निवासियों की सुरक्षा पर एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी, मेंढर, अखनूर समेत कई संवेदनशील क्षेत्रों में बिना उकसावे के फायरिंग की. इसके साथ ही उधमपुर में संदिग्ध ड्रोन हमला हुआ है.
इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया. उधमपुर के संवेदनशील इलाकों में सायरन बजने के बाद ब्लैकआउट कर दिया गया है, जिससे कि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके. लाम, सेरी और मनका जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी जारी रही.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी. इसमें फैसला लिया गया. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है.