पाकिस्तान में तख्तापलट की बनी आशंका, भारत के जवाबी हमलों के बीच पाक में खलबली

नई दिल्लीः भारत के जवाबी हमलों के बीच पाकिस्तान में खलबली मच गई है. पाकिस्तान में तख्तापलट या मार्शल लॉ लागू होने की आशंका बनी है. हालात बिगड़ते देख नेता-सेना अफसर अपनी रकम दुबई भेजने लगे. पाक टॉप लीडर्स और सेना के अफसरों का बड़े स्तर पर ट्रांजेक्शन है. पाकिस्तान स्टेट बैंक (SBP) की तीन दिन की स्क्रूटनी में खुलासा हुआ है. 

कुछ बैंक अकाउंट्स से अमेरिका,कनाडा, ब्रिटेन में भी राशि ट्रांसफर की गई है. सूत्रों के अनुसार कराची बंदरगाह से नोटों से भरी बोट भी ओमान भेजी गई है. हवाला कारोबारी पाकिस्तान से नोटों के बोट्स मस्कट भेजने में जुटे है. पाकिस्तान के ओपन एक्सचेंस मार्केट में डॉलर मिलना मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान में पासपोर्ट दिखाने पर 1000 डॉलर मिल जाते थे. 

आतंक में जाएगा पैसाः
SBP के पास अब 12 दिन का आयात बिल चुकाने लायक विदेशी मुद्रा भंडार है. वर्ल्ड बैंक के अनुसार 25 दिन के आयात बिल चुकाने का भंडार रखना जरूरी है. हालांकि आईएमएफ ने पाकिस्तान को 11 हजार करोड़ के कर्ज को मंजूरी दी है. भारत ने आईएमएफ की वोटिंग का बायकॉट कर कहा कि ये पैसा आतंक में जाएगा.