पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को मिलेगा फ्री इलाज, RUHS यूनिवर्सिटी से संबंध कॉलेजों से अटैच हॉस्पिटल के लिए सुविधा

जयपुर: पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को फ्री इलाज मिलेगा. RUHS यूनिवर्सिटी से संबंध कॉलेजों से अटैच हॉस्पिटल के लिए सुविधा है. RUHS की हाल ही में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (BOM) की बैठक में निर्णय लिया गया है. 

दरअसल,VHP ने एक पत्र के जरिए कार्यवाहक वीसी डॉ.धनंजय अग्रवाल को ज्ञापन दिया था. पाकिस्तान से आए उन हिंदू शरणार्थी को लेकर बताया गया, जिन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिली. पत्र में ऐसे हिंदू परिवारों को भी सरकारी हॉस्पिटलों में इलाज की फ्री सुविधा देने की मांग उठाई.

बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया कि इन शरणार्थी हिंदूओं को फ्री इलाज दिया जाए. RUHS विश्वविद्यालय से जुड़े मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटलों में फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी. इसका भुगतान हॉस्पिटलों में बनी मेडिकल रिलीफ सोसायटी (RMRS) के फंड से किया जाएगा.

 

इस सुविधा से जयपुर में RUHS हॉस्पिटल प्रताप नगर, जयपुरिया हॉस्पिटल मालवीय नगर और  बनीपार्क स्थित डेंटल हॉस्पिटल में इन पाक शरणार्थियों को फ्री इलाज मिल सकेगा.